छत्तीसगढ़ में बदलेंगे सिटिंग एमएलए! पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच उतरना पड़ेगा खरा! देखिए क्या है मापदंड?

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ प्रदेश में सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी नए बदलावों की पार्टी के रूप में उदाहरण पेश करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी की मंशा को अपने टीम के मेंबरों के सामने स्पष्ट कर दिया है। इससे सिटिंग विधायकों की धड़कन है तेज हो गई हैं। पार्टी ने युवा और जनता के बीच सर्व मान्य नेता को टिकट देने की बात को स्पष्ट किया है बिलासपुर में भी संगठन की ओर से पहुंचे सह प्रभारी विजय जांगिड ने मीडिया के बीच के साथ मैसेज उन लोगों तक पहुंचाया है कि जो पार्टी के सर्वे, मापदंड और कार्यकर्ताओं कि रायशुमारी के आधार पर खरे उतरेंगे उन्हें ही विधानसभा का टिकट दिया जाएगा। माननीय विधायक के रुप में पार्टी का नेतृत्व करने वाले इन SITING MLA का भी पत्ता कट सकता है अगर उन्होंने परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रखा सह प्रभारी के तेवर से और पार्टी की तीखी नजर से अब छत्तीसगढ़ की राजनीति मैं गर्माहट आ गई है। देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस बार उदयपुर और रायपुर के मंथन में निकली बातों का पालन करते हुए कार्य करती है या नहीं? या फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने में रहकर संगठन स्तर पर [video width="856" height="470" mp4="https://fieldreport.in/wp-content/uploads/2023/04/InShot_20230417_204018097.mp4"][/video]   विरोध झेलती है?