बालोद के दीन तथा दुनियावी तालीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नन्हे बच्चों को पुरस्कृत कर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद संभाग ने किया सम्मानित।

रायपुर से आई फाउंडेशन की टीम ने की बच्चों और संभाग पदाधिकारियों की हौसला अफजाई।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बालोद संभाग द्वारा नन्हे रोजदार, फातिहा मुकम्मल, अजान कंपटीशन तथा शान ए मिल्लत (वो होनहार बच्चे जिन्होंने तालीम के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया) को पुरुस्कृत कर किया सम्मानित। जिन नन्हे बच्चों ने तपती गर्मी के बीच रोज़े रखे और खुदा की इबादत की,कुरान की आयतों को याद कर फातिहा का तरीका सीखा, आज़ान सही तर्ज पर दी तथा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए उन बच्चों को फाउंडेशन ने सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह में मुस्लिम समाज की एक बच्ची ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा बालोद जिले की 7वीं कक्षा की नरगिस ने 7वीं के साथ 10वीं बोर्ड का इम्तेहान भी दिया जहां उसने 7वीं में 99.83 प्रतिशत अंक हासिल किए वहीं उसने 10वीं में उसने लगभग 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं बच्ची के सम्मान में रायपुर से आए सभी अतिथियों ने खड़े हो कर तालियां बजाईं वा उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन की सरपरस्ती हाजी जाहिद साहब, रायपुर से मजलिस ए शूरा से एम के गौरी साहब, शरीफ़ साहब एवम हाशिम साहब ने की कार्यक्रम में रायपुर संभाग अध्यक्ष जनाब शाज़ी राशिद, बिलासपुर संभाग प्रभारी जनाब जुबेर खान साहब रायपुर जिला अध्यक्ष जनाब शाबान खान और उनकी टीम मौजूद रहे तथा ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बालोद जिला अध्यक्ष जनाब अजहरुद्दीन साहब और उनकी टीम द्वारा आयोजन को सफल बनाया गया।