0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई। 0 बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे। 0 खुद के प्रवास को बताया पूरी तरह गैरराजनीतिक। 0 फिर भी पूरे समय करते रहे बीजेपी की तारीफ़। 0 कोंग्रेस पर साधा निशाना। 0 कहा-चोर कोतवाल को डंडे मार रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बिलासपुर प्रवास पर पहुँचे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की। इनकी माने तो वे अपने भाई पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करने नही आये हैं लेकिन उन्होंने बातों ही बातों में भारतीय जनता पार्टी की जमकर तारीफ की। इनकी माने तो देश की जनता सबके साथ सबका विकास करने वाले पार्टी को ही वोट करेगी। इतना ही नही प्रहलाद मोदी ने बिना कॉंग्रेस पार्टी का नाम लिये कहा कि आज देश मे चोर ही कोतवाल को डंडे मार रहे हैं।