कांग्रेस सांसद का बयान, कैप्टन की कोठी पहुंच माफी मांग लेते हैं सिद्धू

कैप्टन की कोठी पहुंच माफी मांग लेते हैं सिद्धू

अमरिंदर सिंह खेमे ने पार्टी हाईकमान को नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव के दौरान दिए गए तमाम बयानों की ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के साथ शिकायत भेज दी थी. अब सिद्धू द्वारा किए गए चुनाव प्रचार और उन सीटों के परिणाम की भी लिस्ट हाईकमान को थमाई जा रही है ताकि सिद्धू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.