बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले को लेकर हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है। अब इस हाईप्रोफाइल मामले की कोर्ट में नान स्टॉप सुनवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त से 2 सितंबर तक मुख्य न्यायधीश की युगलपीठ में इस मामले की सुनवाई होगी।
न्यायालय ने कहा कि नान मामले से संबंधित याचिकाकर्ता जो भी दस्तावेज सबमिट करना चाहे 14 अगस्त तक कर दें। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के समय नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में करोड़ों का घोटाला हुआ था। इस मामले को लेकर हमर संगवारी संस्था, अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव, वीरेंद्र पाण्डे और अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की युगलपीठ में सुनवाई जारी है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले में हाईकोर्ट ने अपनी व्यवस्था इस लिहाज से दी है कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो सके इस मामले को लेकर सभी की नजरें लगातार बनी हुई है पीडीएस सिस्टम में हुए घोटाले और उसमें पिछली सरकार की भूमिका को लेकर लगातार सवालिया निशान लगाए जाते रहे हैं मामला कोर्ट में है लिहाजा कोर्ट भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और इसी लिए लगातार इसकी हेविंग कर मामले के निपटारे को लेकर उच्च न्यायालय ने यह नई व्यवस्था दी है